हेलो, मैं तारिणी चावला हूँ, चंडीगढ़ से। मेरा भी एक सपना था मेरी आनेवाली ज़िन्दगी के बारे में पर ज़्यादातर हम जैसा सोचते हैं वैसा होता नहीं है। समय के साथ वो तस्वीर बदल जाती है। ऐसा होने पर मैंने यह जाना कि उसमें भी कहीं न कहीं कुछ भला ही छिपा होता है।