हेलो, मैं हूं सैम। मुझे मेरी नानी ने पाल-पोस कर बड़ा किया है क्योंकि जब मैं एक दूध-पीती बच्ची थी तब अपने माता-पिता से अलग हो गयी थी। उस खालीपन को कोई नहीं भर पाया है। मैं चाहूंगी कि आप मेरी कहानी पढ़ें क्योंकि मैं सब को बताना चाहती हूं कि आप अपनी ज़िंदगी खुद बना और संवार सकते हैं।