आत्महत्या की रोकथाम
आत्महत्या का विचार करनेवाले लोगों की मदद कैसे करें
अपने किसी प्रियजन को आत्महत्या के विचारों और भावनाओं से घिरा हुआ देखना आपके लिए काफ़ी मुश्किल हो सकता है। कुछ आसान तरीके हैं जिन से आप उनकी मदद कर सकते हैं।
शांत रहें
अपने करीबी लोगों को आत्महत्या के बारे में विचार करते हुए देखने पर यह स्वाभाविक है कि आप अशांत, परेशान, व्याकुल या नाराज़ हो उठें। इस समय यह ज़रूरी हो जाता है कि आप उनके भले के लिए शांत रहे। इस से उन्हें मदद मिलेगी।
इस विषय पर बात करने में संकोच न करें
लोगों को ऐसा लगता है कि यदि वो आत्महत्या के विषय पर बात करेंगे और इसके बारे में पूछेंगे तो बात और बिगड़ जाएगी या इन बातों की वजह से कोई गलत कदम न उठा ले। ऐसा नहीं है। आत्मघाती विचारों और भावनाओं के बारे में बात करने से लोगों को ऐसा लगता है कि कोई है जो उनकी चिंता करता है। इस से उनकी निराशा कम होती है।
बात सुनें
आत्महत्या का विचार करने वाले लोगों की सबसे बड़ी मदद होती उनकी बातों को शांतिपूर्वक ध्यान देकर सुनना। आपका मन करेगा कि आप उन्हें उनकी समस्या का हल बताएं या उसके समाधान के लिए जल्द ही कोई कदम उठाएं। ऐसा करने से कहीं ज़्यादा मददगार होगा अगर आप उनकी बातों को बस सुन लें और उन्हें ये जता सकें कि आपको दिल से उनकी चिंता है।
उनके साथ मिलकर सहायता तय करें
एक दूसरे के अनुभवों का आदर करें। हमें पता होता है कि हम ख़ुद अपनी मदद कैसे कर सकते हैं और कौन सी बात हमें नुकसान पहुंचाती है। अगला कदम क्या हो, यह उनके साथ मिलकर तय करें। ऐसा करने से दोतरफ़ा फ़ायदे होंगे - पहला यह कि इस ज़रुरत की घड़ी में आप उन्हें सुरक्षित रखने के लिए उनके साथ रहेंगे और दूसरा यह कि आपको यह पता चलेगा कि आनेवाले समय में उन्हें किस प्रकार की सहायता की ज़रुरत हो सकती है। बात करते वक़्त आप नीचे दिए गए सुरक्षा योजना के प्रारूप (टेम्पलेट) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आस-पास के वातावरण को सुरक्षित बनाएं
आत्महत्या का विचार करने वाले आपके प्रियजन यदि इस बात से चिंतित हैं की वो शायद ख़ुद को महफूज़ नहीं रख पाएंगे, तब यह कोशिश करें की आप उनके आस-पास की जगह से ऐसी सभी चीज़ें हटा दें जिन से वो ख़ुद को चोट पहुंचा सकते हैं। हो सके तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति को उनके साथ तब तक रुकने के लिए कहें जब तक खतरा टल न जाए।
साथ मिलकर अच्छा समय बिताएं
साथ मिलकर कोई ऐसा काम करें जिसे करना आप दोनों को पसंद हो। ऐसा करने से आनेवाले समय में आप का उनके साथ रिश्ता और गहरा हो जाएगा, सिर्फ इस बुरे वक़्त तक सीमित नहीं रहेगा। आप दोनों को अपनेपन का एहसास होगा।
अपनी हद पहचानें
किसी को कठिन परिथितियों का सामना करते हुए देखना और उन्हें किसी बात के लिए मना करना, न कहना, मुश्किल हो सकता है। आप भी एक हद तक मदद कर सकते हैं। इस बात में कोई गलती या शर्म नहीं। यह बेहतर होगा अगर आप पहले से यह तय कर लें कि आप क्या कर सकते हैं और क्या आपकी हद के बाहर है।
उन्हें मदद मांगने के लिए प्रेरित करें, उदहारण के लिए
iCall (+91 9152987821), एक मुफ़्त काउन्सलिंग सेवा है जहां वे विशेषज्ञों से टेलीफ़ोन पर बात कर सकते है, उन्हें ईमेल या उनके साथ चैट (icall@tiss.edu) कर सकते हैं। इस सेवा की सभी लाइनें सोमवार से शनिवार तक, 8AM और 10PM के बीच खुली हैं।

हमारे इंस्टाग्राम पेज @itsoktotalk पर अन्य कई हेल्पलाइन्स की जानकारी हैं, जिन से वो कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

उनके साथ मिलकर स्थानीय सहायता केंद्रों/ सेवाओं को खोजें। वो यदि चाहें तो इन जगहों पर उनके साथ जाएं।
एक 'सुरक्षा योजना (सेफ्टी प्लान)' बनाएं
सुसाइड के ख्यालों और उन से जुड़े जोखिम से बचाने में अपनी मदद करें, एक सुरक्षा योजना (सेफ्टी प्लान) बनाएं। यह आपके लिए बहुत ही ख़ास और व्यक्तिगत मामला है। एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बनाएं जो इस संकट से सावधान रहने में आपके काम आए। नीचे दिए गए प्रारूप की मदद से आप अपना टेम्पलेट बना सकते हैं। यह सुरक्षा योजना उस समय बनाएं जब आप शांत हों और आपके काम आनेवाले उपायों के बारे में स्पष्ट रूप से सोच सकते हों। किसी दोस्त, परिवार के सदस्य या थेरेपिस्ट के साथ मिल कर यह योजना बनाएं और उन्हें भी इसकी एक कॉपी दें।
सुरक्षा योजना
मेरे चेतावनी संकेत
किस प्रकार के विचारों, चित्रों, भावनाओं और व्यवहार से यह चेतावनी मिलेगी कि मेरा मूड बिगड़ रहा है?
लोग जिन्हें मैं फ़ोन कर सकूं
परिवार, दोस्तों और सहायता सेवाओं के नाम और फ़ोन नंबर जिन्हें ज़रुरत पड़ने पर बुलाया जा सकता है।
मेरे बचाव के उपाय
ऐसा क्या है जिसे करने से मुझे पहले बेहतर महसूस हुआ हो या परिथिति से सामना करने की शक्ति मिली हो?
जगहें जहां मैं जहां सकूं
ऐसी सुरक्षित जगहों के नाम और पते जहां मैं जा सकूं अगर मैं ख़ुद को घर में सुरक्षित महसूस न करूं।
ख़ुद के लिए संदेश
एक ऐसा संदेश लिखें जो चुनौतियों से लड़ते समय आपको उम्मीद, भरोसा और हौंसला देगा।