मन (माइंड) और शरीर एक इकाई हैं
अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल का एक महत्वपूर्ण अंग है अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रखना
1.
चुस्त-तंदुरुस्त बनें
अपने जीवन में चुस्ती और फुर्ती लाने का अर्थ है हम बैठें कम, चलते-फिरते ज़्यादा रहें। इस का यह मतलब नहीं कि आप अचानक उठ कर मैराथन दौड़ने लगें। चुस्त और फुर्तीला बनने के बहुत तरीके हैं। आप रोज़ सैर पर जा सकते हैं, घर का काम कर सकते है, नाच सकते हैं या फिर खेल-कूद में भाग ले सकते हैं। शरीर की चहल-पहल से हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बहुत फ़ायदा होता है। इस से हमें नींद अच्छी आती है, हमारे मूड और एनर्जी लेवल में सुधार लानेवाले हॉर्मोन ज़्यादा बनते हैं और शरीर को तनाव से मुक्ति मिलती है। हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए शारीरिक काम और व्यायाम के इतने फायदे हैं कि डॉक्टर डिप्रेशन के इलाज के लिए इसे ही सुझाते हैं।
2.
जो खाओगे वही बनोगे
हमारे खाने की आदतों का हमारे मनोदशा पर बड़ा प्रभाव पड़ता है और अपने आहार में सुधार करने से आपको अपने मनोदशा में सुधार करने, अपनी ऊर्जा बढ़ाने और आपको अधिक स्पष्ट रूप से सोचने में मदद मिल सकती है।
नित्य नियम से खाएं
यदि आपका ब्लड शुगर कम है तो आपको थकान, चिड़चिड़ापन और उदासी महसूस हो सकती है। दिन की शुरुआत अच्छे नाश्ते से करें, दिन भर थोड़े-थोड़े समय पर ऐसी चीज़ें खाएं जो धीरे-धीरे एनर्जी देती हैं (जैसे कि चावल, ओट्स, साबुत अनाज से बने ब्रेड इत्यादि)। इस से आपको बहुत फ़ायदा होगा।
संतुलित आहार लें
संतुलित आहार में फल, सब्ज़ियां, प्रोटीन और गुणकारी फैट्स आते हैं। दिन में पांच बार फल और सब्ज़ियां खाने से आपके शरीर को ज़रूरी मिनरल, विटामिन और फाइबर मिलते हैं। पाचन क्रिया को ठीक रखने के लिए फाइबर, तरल पदार्थ (जैसे पानी, जूस, छाछ इत्यादि) अधिक मात्रा में लें और नियमित रूप से व्यायाम करें।
कैफीन पर नियंत्रण रखें
कैफीन एक स्फूर्ति देने वाला पदार्थ है। इसे लेने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है, झटपट एनर्जी आती है लेकिन इसके साथ ही साथ यह आपको बेचैन और उतावला भी बना सकता है। कैफीन से एनर्जी के कम होते ही आपको अचानक बहुत ज़्यादा थकान भी महसूस हो सकती हैं। चाय, कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स और कोला में कैफीन होता है। अच्छा होगा अगर आप डिकैफ़िनेटेड ड्रिंक्स पिएं यानी ऐसे पेय जिनमे कैफीन नहीं या बहुत ही कम होता है। ख़ासकर रात को सोने से पहले इस बात का ध्यान ज़रूर रखें।
3.
पूरी नींद लें
नींद हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है। ऐसा देखा गया है कि बहुत से लोगों को नींद न आने की समस्या है। कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आपको अच्छी और गहरी नींद आएगी और आप सुबह उठने पर तरोताज़ा महसूस करेंगे।
अपने बॉडी क्लॉक का ध्यान रखें
हमारे शरीर का हर काम प्रकृति के नियम के अनुसार एक निर्धारित समय पर होता है, इसे हम बॉडी क्लॉक (जैविक घड़ी) कहते हैं। हमारी नींद भी इसी घड़ी के हाथों में है, इसलिए हम दिनभर जो करते हैं उसका सीधा असर हमारी नींद पर पड़ता है। सुबह उठने पर बाहर की खुली धूप में रहने से रात को नींद अच्छी आती है। नियमित व्यायाम और दूसरे काम करते रहें। दिन के वक़्त न सोएं, इस से हमारा बॉडी क्लॉक गड़बड़ा जाता है।
वाइंड-डाऊन टाइम
शाम को एक नियमित समय के बाद कैफीन युक्त चीज़ों को न खाएं या पीएं। इस समय का इस्तेमाल करें दिन भर के तनाव को धीरे-धीरे कम करने के लिए। ऐसा करने के कई तरीके हैं जैसे कि मोबाइल या कंप्यूटर से दूर रहें, कुछ ऐसा करें जिसे करने से आपको आराम मिलता हो या फिर रिलैक्सेशन के लिए गहरी लम्बी साँसों की एक्सरसाइज़ करें।