रिश्तों पर ध्यान देने का मतलब यह नहीं कि हम ज़िन्दगी में कोई बहुत बड़ा बदलाव लाएं। ऐसे छोटे-छोटे मौकों की तलाश में रहें जहां आप आस-पास के लोगों और प्राणियों से मेल-मिलाप बढ़ा सकेंगे। किसी दोस्त से उनके दिन के बारे में पूछें। अपने पालतू कुत्ते को सैर पर ले जाएँ। यह सब बातें आप को नज़दीकियों का एहसास दिलाएंगी।
बेहतर महसूस करने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपनी परेशानियों के बारे में बात करना बहुत ज़रूरी है। आपकी ज़िन्दगी में ऐसा कोई दोस्त या रिश्तेदार न हो तो आप अपने विचार एक डायरी या किसी ऑनलाइन ब्लॉग पर लिख कर भी सांझा कर सकते हैं। अपने दिल का हाल किसी से कहना एक अच्छी बात है।
किसी दूसरे की मदद करने से हमें सच्ची ख़ुशी मिलती है और अच्छा लगता है। ऐसी छोटी-छोटी बातें, जिन्हें करने से हमें लगता है कि हम एक बेहतर दोस्त, रिश्तेदार या समाज का उपयोगी अंग बन सकते हैं, वो हमें एक नई दिशा और अपनेपन का रास्ता दिखाती हैं।