आप कितनी शराब पीते हैं या ड्रग्स लेते हैं इसका रिकॉर्ड रखने के लिए एक डायरी या ट्रैकिंग ऍप का इस्तेमाल करें
एक लिस्ट बनाएं, उसमे शराब और ड्रग्स लेने से संबंधित अच्छी और बुरी बातें सच-सच लिखें। साथ ही साथ अगर आप इन्हें लेने की मात्रा कम करेंगे या पूरी तरह लेना बंद कर देंगे तब क्या-क्या अच्छा या बुरा हो सकता है, यह भी लिखें।
एक मकसद को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें। हर दिन और हर हफ़्ते के लिए छोटे-छोटे ध्येय बनाएं। किसी-किसी दिन 'ड्राई डे' भी मनाएं, जब आप शराब या ड्रग्स को हाथ भी नही लगाएंगे।
उन कामों की लिस्ट बनाएं जिनको करने से आप रिलैक्स होते हैं, आपको अच्छा लगता है, सफलता का बोध होता है या जिन से आपका ध्यान बंटता है। जब भी शराब या ड्रग्स लेने की तीव्र इच्छा हो, उस समय इस लिस्ट में से ऐसा कुछ करें जो आपको बहुत पसंद है।
क़रीबी दोस्तों और परिवारजनों को बताएं कि आप शराब और ड्रग्स कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने से वो आपको समझ पाएंगे और आपकी मदद कर सकेंगे। मानसिक स्वास्थ्य और व्यसन मुक्ति केंद्रों की सेवाओं से भी आपको अच्छी सलाह और इलाज से संबंधित जानकारी मिल सकती हैं।